गाजीपुर। बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । छात्राओं ने पुस्तकालय और वाचनालय में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की एवं स्वच्छता संबंधी नारे लगाकर जागरूकता फैलाई। तत्पश्चात सावित्रीबाई फूले सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस आयोजित किया गया।

जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही अंतरा, सोनाली एवं शालिनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया। तत्पश्चात संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता ने छात्राओं को संबोधित किया एवं युवाओं में नैतिक ज्ञान के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि नैतिकता विद्यार्थी जीवन में व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम अधिकारी डा ओम शिवानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में चर्चा की । इसी दौरान स्वयंसेविका शांति एवं उसके समूह द्वारा नशा उन्मूलन तथा ट्विंकल एवं उसके समूह द्वारा महिलाओं में पोषक आहार का महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सक्रिय भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने की प्रेरणा दी ।

धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सोनकर द्वारा किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ एवं डॉ नेहा के निर्देशन में मंच संचालन स्वयंसेविका शुमाइला ने किया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र यादव, डॉ शिव कुमार, डॉ पीयूष सिंह, डॉ गजनफर आदि प्राध्यापकगण सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रहीं ।

