निरोग हेल्थ केयर मसाज सेंटर का हुआ उद्घाटन,थकान होगी दूर,चुटकियों में गायब होगा शरीर का दर्द

थकान होगी दूर,दवा से मिलेगा छुटकारा,चुटकियों में गायब होगा शरीर का दर्द

निरोग हेल्थ केयर मसाज सेंटर का उद्घाटन

स्मार्ट-कुर्सी करेंगी सर से पैर तक का मसाज

गाजीपुर। ऑफिस में नौ घंटे बैठकर काम करने के बाद पूरे शरीर में दर्द महसूस होता है, लेकिन अब आप बॉडी मसाज मशीन से अपने इस दर्द से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं। जी हां! गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर नियर रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज के करीब खुले निरोग हेल्थ केयर मसाज सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर प्रोपाइटर राजीव कुमार सिंह ने बताया। कहाकि ये मसाजर गन मांसपेशियों को आराम देने के साथ ही शरीर के दर्द को कम करता है। मालिश मशीन मसल्स की जकड़न और दर्द को दूर करने में मदद करती है। यह थके हुए मसल्स को रिलैक्स करती है, जिससे बॉडी में लचक बनी रहती है और दर्द कम होता है।
मालिश से बॉडी और माइंड रिलैक्स होता है, जिससे अच्छी नींद आती है। मालिश करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। यह ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स को बेहतर तरीके से मसल्स तक पहुंचाता है, जिससे बॉडी को जल्दी रिकवरी में मदद मिलती है। मालिश मशीन का इस्तेमाल करने से दिमाग को शांति मिलती है और तनाव कम होता है। खासकर जो लोग वर्कआउट करते हैं या किसी तरह की शारीरिक गतिविधियां करते हैं, उनके लिए यह बॉडी मसाजर काफी बढ़िया है। एथलीट्स और जिम जाने वालों के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करता है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व अवर अभियंता इं अरविंद नाथ राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय, नारायण उपाध्याय, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, बालेन्द्र त्रिपाठी, आलोक कुमार राय, संतोष कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, अभय कुमार राय, राकेश कुमार पाण्डेय, गायत्री सिंह, पूनम त्रिपाठी, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

बॉडी मसाजर मशीन के फायदे:
मांसपेशियों को आराम: यह मशीन मांसपेशियों को ढीला कर देती है, जिससे शरीर के मूवमेंट में सुधार होता है।

दर्द और सूजन में राहत: यह मशीन दर्द और सूजन को कम करने में मदद करती है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार: यह मशीन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे शरीर के विभिन्न अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं।

तनाव कम करने में मदद: यह मशीन तनाव और थकान को कम करने में मदद करती है।

डीप टिश्यू पर्कशन: यह मशीन गहरी मांसपेशियों तक पहुंचकर दर्द और ऐंठन को कम करती है।

सिलिकॉन हेड: इसका सिलिकॉन हेड स्किन फ्रेंडली और सॉफ्ट होता है, जिससे मसाज करते समय स्किन को नुकसान नहीं होता है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.