जमानिया,सबलपुर और गोहदा उपकेंद्र का किया निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश

बिना सेफ्टी किट काम करने वाले संविदा कर्मी होंगे बर्खास्त:एक्सियन

अनुरक्षण माह के अंतर्गत उपकेंद्रों का निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर(जमानिय।अनुरक्षण माह के तहत विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने शुक्रवार को उपकेंद्र जमानिया, सबलपुर और गोहदा का निरीक्षण किया।

उपकरणों की बारीकी से जांच

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवर अभियंताओं संग कंट्रोल रूम में लगे पैनल, ट्रांसफार्मरों पर लगे एल.ए., सिलिका जेल, इनकमिंग-आउटगोइंग फ्यूज सहित अन्य उपकरणों की गहन जांच की। इस दौरान कुछ उपकरणों में कमियां पाई गईं, जिनकी सूचना संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

उपस्थिति रजिस्टर की हुई जांच

वहीं 33/11 केवी जमानिया उपकेंद्र पर अधिशाषी अभियंता ने संविदा कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने उपकेंद्रों पर तैनात अवर अभियंताओं को सख्त निर्देशित किया कि सभी फील्ड लाइनमैन फॉल्ट अटेंड करते समय शत-प्रतिशत सेफ्टी किट का प्रयोग करें।

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बिना सेफ्टी किट कार्य करते हुए शिकायत सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से प्राप्त होती है तो संबंधित संविदा कर्मी को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा। साथ ही जिम्मेदार अवर अभियंताओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.