चकिया रामलीला में राम वनगमन लीला का भव्य मंचन

गाज़ीपुर। चकिया की ऐतिहासिक रामलीला में गुरुवार की रात “राम वनगमन” प्रसंग का मंचन श्रद्धा और भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में किया गया। जब भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण ने अयोध्या का त्याग कर वन की ओर प्रस्थान किया, तो पूरा रामलीला मैदान भावुक हो उठा।
मंचन के दौरान कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों और त्याग को जीवंत कर दर्शकों की आँखें नम कर दीं। राम के वनगमन के दृश्य में महाराज दशरथ की व्याकुलता और कैकेयी की जिद को देखकर श्रोतागण भावविभोर हो उठे।
रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी आशीष पांडेय ने बताया कि इस मंचन का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि विपरीत परिस्थितियों में भी धर्म और मर्यादा का पालन सर्वोपरि है। पूरे आयोजन में भक्तिमय माहौल रहा और जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा।
ग्रामीणों और नगरवासियों की भारी भीड़ ने देर रात तक इस धार्मिक लीला का आनंद लिया और कलाकारों की अदाकारी की सराहना की।