एमडी पूर्वांचल शंभू कुमार ने किया गाजीपुर का दौरा,ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग और बिजली आपूर्ति पर कड़ा निर्देश

गाजीपुर दौरे पर एमडी पूर्वांचल शंभू कुमार, ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग और बिजली आपूर्ति पर कड़ा निर्देश

गुणवत्ता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा”:एमडी पूर्वांचल

गाजीपुर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार शनिवार को गाजीपुर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने विद्युत कार्यशाला और सर्किल ऑफिस लाल दरवाजा का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग पर खास जोर

गाजीपुर बिजली व्यवस्था की समीक्षा करते हुए एमडी शंभू कुमार ने कार्यशाला का दौरा किया। उन्होंने ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के दौरान तकनीकी मानकों का पालन अनिवार्य करने पर बल दिया। एमडी ने कहा कि रिपेयरिंग की गुणवत्ता खराब होने से उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अनुरक्षण माह में काम पूरा करने का निर्देश

निरीक्षण के बाद एमडी पूर्वांचल ने सर्किल ऑफिस में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अनुरक्षण माह (Maintenance Month) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

एमडी शंभू कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति देना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग और रखरखाव के कार्य में गुणवत्ता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।”

फॉल्ट डिटेक्शन के लिए लोकेटर मशीन

गाजीपुर में बिजली आपूर्ति सुचारु रखने के लिए 33/11 केवी फॉल्ट डिटेक्शन मशीन (लोकेटर मशीन) की व्यवस्था की गई है। इस तकनीक से अब बिजली फॉल्ट को तुरंत खोज निकालना आसान होगा और उपभोक्ताओं को घंटों तक बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

संविदा कर्मियों को मिली चेतावनी

एमडी ने संविदा कर्मियों को कड़ा निर्देश दिया कि कार्य के दौरान सेफ्टी किट (Safety Kit) पहनना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

गाजीपुर बिजली व्यवस्था से जुड़ी मुख्य बातें

ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग में गुणवत्ता और तकनीकी मानक जरूरी

अनुरक्षण माह में सभी कार्य समय से पूरे करने के आदेश

उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति दिलाने पर जोर

जिले में 33/11 केवी फॉल्ट खोजने के लिए लोकेटर मशीन

संविदा कर्मियों के लिए सेफ्टी किट पहनना अनिवार्य

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.