डीआईओएस से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ

डीआईओएस से मुलाकात करता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय के साथ अन्य पदाधिकारी

डीआईओएस से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ,जताई नाराजगी
बीते धरने में हुई वार्ता के बाद समस्याओं का नहीं हुआ समाधान

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीआईओएस से मिलकर समस्याओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बीते धरने के बाद मांगों पर सहमति बनी थी। बावजूद इसके समस्याएं जस की तस हैं। डीआईओएस से मिलकर संगठन के पदाधिकारियों ने पुनः एक मांगपत्र सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों और डीआईओएस के बीच हुई वार्ता के बाद जिन बिंदुओं पर आश्वासन मिला उसे शीघ्र लागू किया जाएगा। प्रत्येक पटल पर पत्रावलियों की प्राप्ति स्वीकृति सुनिश्चित की जाएगी। दूसरे जिलों से ट्रांसफर शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यों के प्रथम वेतन भुगतान के लिए विद्यालयों से उनकी पत्रावली मंगवाई जाएगी। इसके साथ ही वेतन पत्रावली में कौन से प्रपत्र लगेंगे उनका भी सर्कुलर में उल्लेख किया जाएगा। डीआईओएस ने एनपीएस के तहत आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर माह ऑनलाइन स्टेटमेंट का मिलान कर त्रुटि दूर करने का आश्वासन दिया।डीआईओएस ने शिक्षक संघ के मांग पत्र का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष अमित कुमार राय ने संयुक शिक्षा निदेशक वाराणसी से बात की और प्रधानाचार्य के वेतन निर्धारण के संबंध में आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया। जनपद में आगामी 30 सितंबर को जिलाधिकारी के अवकाश तालिका के अनुसार स्थानीय अवकाश रखने आदेश निर्गत करने का निवेदन किया। इस मौके पर प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय, जिलाध्यक्ष अमित कुमार राय, मंडल मंत्री सौरभ कुमार पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, जिलामंत्री शैलेंद्र सिंह यादव, राजेश कुशवाहा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.