02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनो पर फहराया जाए राष्ट्रीय ध्वज:डीएम

गाजीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को गॉधी जयंती समारोह आयोजित किए जाने के संबंध में उक्त अवसर पर सभी राजकीय भवनो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में कार्यालयाध्यक्ष/वरिष्ठ अधिकारी/संस्थान के प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 09 बजे महात्मा गॉधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कराया जाना है। उसके बाद गॉधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अनत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए। सादा जीवन उच्च विचार मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श  जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जाए। उन्हें यह भी समझाया जाए कि देश को कम जो करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना उनका पुनीत कर्तब्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए। 02 अक्टूबर को गॉधी जयंती का समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न कराए।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.