कुमारी नंदिनी को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी जमानियां के पद किया तैनात

गाजीपुर।मिशन शाक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत जनपद में संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित आज की थीम ‘‘बालिकाओं को निकट के थाने/कोतवाली का भ्रमण कर कानूनी जानकारी प्रदान करना’’ के अन्तर्गत पी0एम0श्री0 विद्यालय भदौरा, विकासखण्ड-भदौरा के निकट स्थित कोतवाली गहमर में मिशन शक्ति की प्रभारी नेहा पांडेय व एसएचओ शैलेष मिश्रा ने एक दिन के लिए छात्रा को अपने स्थान पर नियुक्त करते हुए आमजनों के साथ मिशन शक्ति 5.0 अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विचार व्यक्त किया गया। ठीक उसी प्रकार पी0एम0श्री0 विद्यालय मरदह, विकासखण्ड-मरदह में निकट स्थित थाना-मरदह में भी थानाध्यक्ष द्वारा छात्रा को एक दिन के लिए अपने स्थान पर नियुक्त करते हुए वहां पर उपस्थित आमजनों को मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान पर चर्चा की गई। थाना मोहम्मदाबाद मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा रिमझिम यादव को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाकर पुलिस/राजस्व टीम संग थाना दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई। थाना भांवरकोल मे ऑक्सफोर्ड इण्टरनेशनल हाईस्कूल की छात्रा शिवांगी मिश्रा थाना प्रभारी नियुक्त कर सुनवाई की गई। इसी क्रम मे कस्तूरबा आवासीय विद्यालाय जमांनिया की कक्षा 08 की छात्रा कुमारी नंदिनी को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी जमानियां के पद तैनात किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जखनियां, सैदपुर, जमानियां, मोहम्मदाबाद एवं मरदह की छात्राओं को स्थानीय थाना/कोतवाली में एक दिन के लिए विशेष भ्रमण कराते हुए उनको वहां के मुख्य पद पर आसीन कराते हुए मिशन शक्ति 5.0 के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में मिशन शक्ति प्रभारी के माध्यम से प्रांगण में उपस्थित जनता को अवगत कराया गया। शासन द्वारा निर्धारित कार्ययोजना एवं विभिन्न थीम पर आधारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत बैंक में अधिकारी, स्थानीय सरकारी विभागों में उच्च अधिकारियों के पदों पर आसीन कराते हुए मिशन शक्ति 5.0 के विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं व गतिविधियों की जानकारियों से आमजन को अवगत कराया जा रहा है। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत 30 सितंबर, तक विभिन्न थीमों पर आधारित कार्ययोजना बनाते हुए कार्यक्रम को सम्पादित कराया जाएगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.