स्वच्छता अभियान का जिला न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

दिवसीय स्वच्छता अभियान का जिला न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

गाजीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सुविख्यात समाजसेवी, अध्यात्मिक सदगुरू पुज्य सतपाल महाराज की प्रेरणा व पुज्य वीभू महाराज के मार्ग दर्शन में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 27 व 28 सितम्बर 2025 तक पूरे भारत वर्ष मे भारत सरकार की स्वच्छता को लेकर सेवा पखवाड़ा के तहत दो दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मानव उत्थान सेवा समिति श्रीहंस योग आश्रम गााजीपुर के तत्वाधान में 28 सितम्बर को जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पांडेय व प्रभारी महात्मा सुखियानन्द, महात्मा सांध्वी दयावंती बाई, आरती बाई ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अधिवक्ता गोपाल लाल श्रीवास्तव, डीजीसी कृपाशंकर राय, किशोर यादव, उमेश सिंह सहित दर्जनो प्रेमी भक्तगण स्वच्छता सेवा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अभियान मे विनोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, जयप्रकाश जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सह संघचालक सुभाष, श्रीराम कुमार एडीजीसी, वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम व उमरावती, फूलमती देवी किया गया। यात्रा का संचालन डा. संतोष यादव ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि सादात ने किया।
रास्ते मे शनि मंदिर, श्रीदुर्गा पण्डाल, मंदिरो व ओपियम गेट के लगे कूड़ा कचरो की सफाई अभियान के माध्यम से हमारे पूज्य महाराज सतपाल का कहना है कि भारत तभी विकसित होकर विश्वगुरू बनेगा जब हर भारतवासी अपने मन बचन और कर्म को स्वच्छ करते हुए पूरे भारत माता को स्वच्छ बनाए,इस स्वच्छता के माध्यम से अपने मन व हृदय को स्वच्छ बनाने और दूसरे के प्रति स्चच्छ भावना को जन्म दिया जाए, जिससे हमेशा समरसता व सहयोग की भावना समाज मे कायम रहे, इसके साथ ही समाज में स्वच्छता अभियान में उन्होने आगे बताया आज बृहद स्वच्छता अभियान यात्रा प्रातः 7 बजे से चलाया गया। जिसमे केन्द्र से राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानन्द एवं मानव सेवा संघ के निदेशक ओमप्रकाश यादव प्रतिभाग किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.