चकिया की रामलीला में हनुमान ने किया लंका दहन

चकिया की रामलीला में हनुमान ने किया लंका दहन

चकिया (गाज़ीपुर):परंपरागत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ चल रही चकिया की ऐतिहासिक रामलीला में सोमवार की रात हनुमान जी द्वारा लंका दहन का अद्भुत मंचन किया गया। मंचन देखते ही पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
लीला में दिखाया गया कि कैसे हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका पहुंचे और अशोक वाटिका में सीता माता को प्रभु श्रीराम का संदेश दिया। रावण के सैनिकों द्वारा पकड़ने पर हनुमान जी ने अपनी पूंछ में आग लगवाई और संपूर्ण लंका को जला डाला। जैसे ही मंच पर आग और प्रकाश प्रभाव से लंका जलने का दृश्य सामने आया, वैसे ही दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
कलाकारों का शानदार अभिनय
इस अवसर पर राम का किरदार अमृत पांडेय, लक्ष्मण का आयुष पांडेय, हनुमान का लवकुमार, अंगद का संतोष, जामवंत का नीरज, विभीषण का रामप्रवेश, सुग्रीव का विकाश, रावण का क्रांति और मेघनाद का किरदार टंटन ने निभाया। सभी कलाकारों ने अपनी जीवंत अदायगी से दर्शकों का मन मोह लिया। समिति के मीडिया प्रभारी आशीष पांडेय ने बताया कि चकिया की रामलीला की यह परंपरा वर्षों से निरंतर चल रही है और यह लीला आसपास के गांवों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।
इस मंचन ने न सिर्फ धार्मिक आस्था को प्रबल किया बल्कि बुराई पर अच्छाई की विजय का सशक्त संदेश भी दिया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.