डीएम ने किया छात्राओं को सम्मानित

गाजीपुर। 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार द्वारा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि सेवा पखवाड़ा के तहत विगत 23 सितंबर 2025 को विकसित भारत 2047 थीम पर सीनियर वर्ग -उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों हेतु जनपद स्तरीय चार्ट पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी रागनी एम ए प्रथम सेमेस्टर, दीपांशी कुमारी बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं पायल कुमारी बी ए तृतीय सेमेस्टर को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चुना गया था।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के तीनों स्थानो पर महाविद्यालय की छात्राओं का चयन होना पूरे महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का पल रहा। इन विजेता छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा क्रमशः 51 हजार, 21 हजार एवं 11 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इसी क्रम में महाविद्यालय की पुरा छात्रा सोनालिका प्रजापति को चित्रकला प्रतियोगिता के सामान्य वर्ग में तृतीय स्थान पर चुने जाने के फलस्वरूप रुपए 11000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई।

अपने प्रिय विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुरस्कृत छात्राओं एवं चित्रकला प्रभारी डॉ राजेश कुमार यादव की विशेष रूप से सराहना किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ आनंद चौधरी, डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ निरंजन कुमार,डॉ सारिका सिंह, डॉ संगीता, डॉ पीयूष सिंह, डॉ मनीष सोनकर, डॉ एकलाख खान, डॉ गजनफर सईद, डॉ सर्वेश सिंह समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं के प्रति हर्ष एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।


जनपदीय विजेता विद्यार्थियों के चार्ट एवं पोस्टर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश कैसरबाग लखनऊ द्वारा एकत्र कर उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा तथा वहां पर उत्कृष्ट तीन पेंटिंग्स में चुने जाने पुनः प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, कार्यक्रम के सह नोडल डॉ राजेश कुमार यादव, समग्र शिक्षा अभियान के प्रभारी  कुश राय, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं विजेता छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.