छत्रसाल सिंह को मिली अंग्रेज़ी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि

छत्रसाल सिंह को मिली अंग्रेज़ी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि।


गाज़ीपुर। मैनपुर (करंडा) निवासी यादवेंद्र सिंह ‘लालबाबू सिंह पुत्र – छत्रसाल को सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर के 29वें दीक्षांत समारोह में महंत अवैद्यनाथ सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं कुलपति प्रो. वंदना सिंह की उपस्थिति में अंग्रेज़ी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. छत्रसाल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे। उन्होंने बी.ए. और एम. ए. की पढ़ाई गाज़ीपुर स्थित पी.जी. कॉलेज से की तथा कॉलेज के टॉपर छात्र रहे। शिक्षा के साथ साथ समाजसेवा में भी डॉ० छत्रसाल सिंह का बहुत योगदान रहा है। इन्होने कोरोना महामारी में 135 दिनों तक लगातार जनपद के कई गाँवों को सेनेटाइज़ किया और अब तक 40 बार रक्तदान कर कई जिन्दगियों को जीवन दान दिया। इस समय डॉ. छत्रसाल श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, सुल्तानपुर के अंग्रेज़ी विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिओ इंफोकॉम के सेल्स हेड सुनील दत्त को इस समारोह में पीएच. डी. की मानद उपाधि भी प्रदान की गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी उपस्थित रहीं। इस दीक्षांत समारोह में कुल 79 अभ्यर्थियों को गोल्ड मेडल , 444 अभ्यर्थियों को पीएच. डी. व 02 अभ्यर्थियों को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के महंत अवैद्यनाथ सभागार में सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राएं तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.