जिला पंचायत विभाग द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,चार महिला को किया सम्मानित

गाजीपुर। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जिला पंचायत विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र उपाध्याय एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी/परियोजना निदेशक दीन दयाल द्वारा चार महिला ग्राम प्रधानों में ग्राम फ़तेउल्लाहपुर की सुनीता देवी, ग्राम मिथुनपार की इतवारी देवी, ग्राम बिशनपुरा पिपरी की बिंदु यादव, एवं ग्राम सेमराचक की रानी देवी को अपने-अपने ग्राम सभाओं में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा महिलाओं के प्रति हिंसा एवं घरेलू उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह द्वारा चाइल्डलाइन (1098) के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन संकटग्रस्त बच्चों की 24×7 सहायता करती है और किसी भी रूप में मदद की आवश्यकता होने पर तुरंत सहयोग प्रदान करती है। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना इत्यादि के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1098, 108, 1090, 1930, 181, 101, 112 आदि की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिला ग्राम प्रधानों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.