विकास खंड देवकली में “पोषण पंचायत कार्यक्रम”का आयोजन

गाजीपुर।मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बुधवार को बरहापुर बीआरसी, विकास खंड देवकली में “पोषण पंचायत कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता श्रीवास्तव, सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान छः गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा एक शिशु का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि सुनीता श्रीवास्तव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मिशन शक्ति” महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर ने मिशन शक्ति के तहत उपस्थित महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों के प्रति भी जागरूक किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी  संजय कुमार सोनी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 108, 1076 आदि) की जानकारी दी और बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं इन सेवाओं का उपयोग कर सकती हैं। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी, सीडीपीओ  समीर सिंह, तथा एजाज अहमद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.