बच्चों के अस्पताल के मेडिकल स्टोरों पर किया निरीक्षण,कफ सिरप के लिए नमूने

गाजीपुर।खाद्य सुरक्षा वं औषधि प्रशासन गाजीपुर ने बताया कि संचालित बच्चों के अस्पताल से बच्चों की खासी में प्रयोग होने वाले कफ सीरप के 12 नमूनें नियमानुसार संकलित करके जॉच विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है, जिसमें डॉ. शरद राय, आस्था चाइल्ड एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, सिकन्दरपुर गाजीपुर में संचालित मेडिसीन सेन्टर मेडिकल स्टोर से बच्चों के दो कफ सीरप के नमूनें लिए गए, डॉ0 संजय यादव, वात्सल्य चाइल्ड केयर एवं हास्पिटल, सरैया, मेडिकल कालेज के बगल में संचालित वात्सल्य फार्मेसी से दो कफ सीरप के नमूनें लिये गये, डॉ0 राममूर्ति सिंह, चाइल्ड केयर हास्टिल, सरस्वती विहार, मिश्रौवलिया, रौजा, गाजीपुर में संचालित उषा मेडिकल स्टोर से दो कफ सीरप के नमूनें लिये गये, डॉ0 शशांक सूर्यवंशी चाइल्ड केयर हास्पिटल, खजुरिया त्रिमुहानी, गाजीपुर में संचालित पूनम मेडिकल स्टोर से दो कफ सीरप के नमूनें लिए गए, डॉ0 दीपक तिवारी, चाइल्ड केयर हास्पिटल, लक्ष्मी बिहार कालोनी, गाजीपुर में संचालित जगरनाथ मेडिकल स्टोर से दो कफ सीरप के नमूनें लिए गए, डॉ0 अर्चना राय, चाइल्ड केयर हास्पिटल, चन्द्रशेखर नगर, रौजा, गाजीपुर में संचालित शिवम मेडिकल स्टोर से दो कफ सीरप के नमूनें लिए गए। निरीक्षण के दौरान जनपद में संचालित बच्चों के अस्पताल के मेडिकल स्टोरों पर गहन निरीक्षण किया गया। जिसमे कथित कोल्ड रिफ नामक कफ सिरप नही पाया गया। आगे भी बच्चो मे प्रयोग होने वाले कफ सिरप की निगरानी जारी रहेगी।