



पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद गाजीपुर आगमन व प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का किया गया निरीक्षण
थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र अन्तर्गत हथियाराम मठ व भुड़कुड़ा मठ पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
महंत रामाश्रय दास महाविद्यालय में मूर्ति अनावरण स्थल का किया गया स्थलीय निरीक्षण
अधीनस्थों को यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को उच्च स्तर रखने हेतु दिया गया उचित दिशा-निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था की पूरी तैयारी की गयी: डीआईजी
कार्यक्रम स्थल के आस-पास डाइवर्जन प्लान लागू किया जायेगा: डीआईजी
गाजीपुर।वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक ईरज राजा व अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद गाजीपुर में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र अंतर्गत हथियामठ एवं भुड़कुड़ा मठ में प्रस्तावित कार्यक्रमों तथा महंत रामाश्रय दास महाविद्यालय मूर्ति अनावरण का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उक्त दोनों स्थलों पर प्रस्तावित हैलीपैड,सेफ हाउस एवं कंटीजेंसी रूट का निरीक्षण किया गया ।सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को उच्च स्तर रखने हेतु का जायजा लिया गया।