ग़ाज़ीपुर: सशक्ति योजना के अंतर्गत दान उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न , एचआईवी/एड्स एवं टीवी के साथ जी रहे 75 पीएलएच समुदाय में वितरण हुआ पोषण पोटली

ग़ाज़ीपुर। ज्योति ग्रामीण कल्याण संस्थान गोराबाजार के तत्वाधान में नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन नाको द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम सीएससी 2.0 गाजीपुर सशक्ति प्रोजेक्ट के अंतर्गत दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संस्थान कार्यालय परिसर में किया गया। जिसके अंतर्गत HIV/AIDS एवं TB के साथ जी रहे समुदाय के लगभग 75 PLHA समुदाय को पोषण पोटली का वितरण डॉ. रवि रंजन DTO गाजीपुर के अध्यक्षता में किया गया। जिसमे DTO गाजीपुर के अतिरिक्त डॉ. अमित यादव नोडल अधिकारी ART सेंटर, डॉक्टर संतोष कुमार Moost सेंटर, डॉक्टर मिथिलेश सिंह DPC, सुनील कुमार वर्मा STS, योगेंद्र कुमार सिंह, शशि शेखर, द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन PC आरती सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के महासचिव सुरेश सिंह यादव द्वारा पोषण की महत्ता व नियमित दवा के सेवन के महत्व को विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर पांच TB/HIV के साथ जो आर्थिक कमजोर व असहाय व्यक्तियों को संस्थान द्वारा गोद लेने की घोषणा भी की गई। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।