गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता “विकसित भारत युवा संसद 2026” का आयोजन आगामी नवंबर माह में होने जा रहा है । इस युवा संसद में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवा प्रतिभाग कर सकते है । इसमें प्रतिभाग करने हेतु सभी प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है ।

प्रतिभागियों को युवा संसद में “आपातकाल के 50 वर्ष : भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक” विषय पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपने विचार रखने होगे जिसके लिए उन्हें अधिकतम 3 मिनट्स का समय मिलेगा । यह आयोजन युवाओं में श्रेष्ठ वक्ता के रूप में वाक्य कौशल और भारत के वर्तमान एवं भविष्य के प्रति जागरूकता पैदा करने वाला होगा । जिला स्तर पर 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन होगा जो राज्य स्तरीय युवा संसद में हिस्सा लेंगे । राज्य स्तर पर श्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया जाएगा । महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी के अनुसार इच्छुक अर्ह युवा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु My Bharat Portal पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है।