राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति का किया आहवाहन:शिवानी








गाजीपुर। राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति के योगदान को लेकर राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में सोमवार को अग्रसेन मैरेज हाल में आयोजित की गई। विजयदशमी कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे मुख्य अतिथि अर्चना राय प्रधानाचार्या लक्ष्मी बाई इण्टर कालेज व पूजा श्रीवास्तव प्रधानाचार्या बैजनाथ इण्टर कालेज एवं मुख्य वक्ता शिवानी सिंह जिला सह बौधिक प्रमुख ने संयुक्त रूप से अष्ट भुजा माता, राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका वंदिनी लक्ष्मीबाई केलकर मौसी व द्वितीय संचालिका सरस्वती बाई आप्टे के चित्र पर मार्लापण व दीप प्रज्जवलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने बताया कि यह हिन्दू समाज का मातृ शक्ति का संगठन है, समिति की स्थापना वंदिनी लक्ष्मीबाई केलकर ने सन् 1936 मे स्थापना की गई। इस समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण व शस्त्र पूजन से हुआ। गणवेश व मंगलवेश धारी सेविकाओं ने अनुशासित शोभा यात्रा, संगठन शक्ति एवं आत्मरक्षा का सशक्ति संदेश दिया। विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म का विजय का प्रतीक है। नारी शक्ति ही राष्ट्र की आधारशीला है और उसका शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है। उन्होने समिति के तीन आदर्शो मातृत्व, कृतित्व और नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेविकाओ से समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सक्रिय होने का आहवाहन किया। उन्होने राष्ट्र निर्माण मे महिलाओ की भूमिका को समय देने की आवश्यकता पर बल देने की बात बतायी और साथ ही साथ पंच परिवर्तन में कुटुम्ब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी जागरण, नागरिक कतर्व्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।व्यक्ति का व्यक्तित्व, कृतित्व व नेतृत्व का निर्माण हमारे शाखा से होता है जो कि एक घंटे के लिए जरूरी है। वंदे मातरम, भारत माता के आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यवाहिका नीलम चौबे, नगर कार्यवाहिका सोनी सिंह, प्रियंका दीदी, कल्याणी दीदी, प्रेमलता दीदी, पलक, रोशनी, श्वेता, पूनम, ज्योति, पूजा, निधि व अन्य सेविकाओ की उपस्थित रही।