डीएम ने की बैठक,दिए निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में ‘‘निपुण भारत मिशन’’ एवं जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम निपुण भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया। विद्यालयों में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स में से जो भी पैरामीटर्स विद्यालय में असंतृप्त रह गए है, उनको पूर्ण कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियो को खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। अकादमिक रिर्सोस पर्सन(ए0आर0पी0) के रिक्त पदो पर द्वितीय चरण के चयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने हेतु जिला समन्वयक प्रशिक्षण को  निर्देशित किया गया। जनपद के परिषदीय जर्जर विद्यालयों का आंकलन त्रिस्तरीय सदस्यीय समिति से जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।  
बैठक के दौरान जनपद स्तरीय टास्क फोर्स व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा लक्ष्य के अनुसार निरीक्षण करने एवं विद्यालयी व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इण्टर कालेज, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक एवं एस0आर0जी0 उपस्थित रहे।  

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.