

गाजीपुर। तहसील सदर में वयेपुर में झिगुरपट्टी व जंगीपुर स्थित पटाखों की दुकानों व गोदामों का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी वि/रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानो के लाईसेंस व उनके नवीनीकरण, स्टाक रजिस्टर तथा वहा उपलब्ध पटाखों के साथ सुरक्षा की जॉच की गई। जॉच में पाया गया कि सभी दुकानो/गोदामों पर सुरक्षा के दृष्टिगत फायर इस्टींयूसर सिलेंडर बालू, पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे।समस्त दुकान मालिकों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित मान के अनुरूप पटाखों की बिक्री करें तथा किसी भी निर्देशों का उल्लघन न करें।