उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

गाजीपुर।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शिक्षिकाओं का प्रेरणादायक सम्मान समारोह आयोजित में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख अभियान मिशन शक्ति फेज़-5.0 के तहत, बेसिक शिक्षा विभाग, गाज़ीपुर द्वारा जिला अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार को विकास भवन में बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं समाज सेवा को गति प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित हुआ। जो न केवल उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा भी जागृत करता है। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने अपने मनमोहक स्वागत गीत से सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिकाएँ सौंपना रहा। इन्हें क्रमशः जिला अधिकारी, सीडीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर एवं नगर तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर की भूमिकाओं में सम्मानित किया गया। छात्राओं को विशेष आसनों पर विराजमान कर माल्यार्पण एवं अभिनंदन प्रदान किया गया, जो महिला सशक्तिकरण का एक जीवंत एवं प्रेरणादायक संदेश बन गया। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं समाज सेवा से जुड़े संदेशों को जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रसारित किया गया। इसी क्रम में जिले के 16 ब्लॉकों एवं नगर क्षेत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह में उत्साह का संचार हुआ। समापन सत्र में सम्मानित शिक्षिकाओं ने मिशन शक्ति अभियान से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव एवं विचार साझा किए, जिसने पूरे आयोजन को एक प्रेरणादायी माहौल प्रदान किया। यह समारोह न केवल शिक्षिकाओं के अमूल्य योगदान को मान्यता देता है, अपितु भावी पीढ़ी को सशक्त नेतृत्व एवं समान अवसरों की दिशा में प्रोत्साहित भी करता है। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर एवं नगर अलोक कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर उदय प्रताप राय की रही। सम्मानित शिक्षिकाओं में सपना राय, रीतु श्रीवास्तव, माया सिंह, मंजू राय, रिंकू सिंह, सुमन यादव, कविता तिवारी, सरोज भारती, प्रियंका आदि शामिल रहीं। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गाज़ीपुर के स्टाफ सदस्य एवं वहाँ की छात्राएँ तथा व्यायाम शिक्षक, गाज़ीपुर अश्विनी कुमार राय भी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.