मिशन शक्ति अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

गाजीपुर।मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति-5.0 उ0प्र0 शासन के आदेशानुसार जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें मिशन शक्ति अभियान को सार्थक बनाने के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों थाना दिलदारनगर, भुड़कुडा, नोनहरा, ग्राम पंचायत भारौली थाना करीमुद्दीनपुर, शादियाबाद, मरदह, बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय खानपुर थाना खानपुर, थाना बहरियाबाद, ग्राम सभा तड़वां टप्पा सौरी थाना शादियाबाद, थाना जमानियां, रेवतीपुर एवं अन्य थाना क्षेत्रों में स्थित मुख्य- मुख्य बाजारों, विद्यालयों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर मिशन शक्ति का अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई गई  हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 112, 102, 108, सी0यू0जी0नं0-9454403443 एवं विभिन्न नंबरों के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों मे स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र द्वारा महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों मे पुलिस प्रशासन की एंटी रोमियो टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण/चेकिंग कर शोहदों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । जनपद के थाना क्षेत्रों मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें हूटर, काली फिल्म, लाल नीली बत्ती, नंबर प्लेट पर शासकीय या जाति या धर्म को इंगित करने वाले शब्द/प्रतीक चिन्ह अंकित करने वालों, स्टंट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.