अपराध निरोधक समिति ने वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां

दीपावली से पूर्व वृद्धजनों के चेहरों पर खिला मुस्कान

अपराध निरोधक समिति ने वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर दीपावली पर्व से पूर्व गुरुवार को वृद्धजनों के बीच खुशियां बांटने का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला अपराध निरोधक समिति गाज़ीपुर और एसपीएस स्कूल के संयुक्त सहयोग से वृद्धा आश्रम लंगड़पुर छावनी लाइन गाजीपुर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान आश्रम में निवास कर रहे 65 वृद्धजनों को फल, मिष्ठान, कपड़े और देशी घी वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। इस पहल का उद्देश्य वृद्धजनों के जीवन में त्योहार से पूर्व एक छोटी-सी खुशी और अपनापन लाना था।

आश्रम की संचालिका ज्योत्सना सिंह ने अपराध निरोधक समिति और एसपीएस स्कूल के इस सराहनीय कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।

जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अपराध निरोधक समिति द्वारा समय-समय पर बंदी सुधार, साइबर जागरूकता, यातायात जागरूकता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, डॉ अनिल चौहान, मुकेश उपाध्याय, कन्हैया चौहान , फूलचंद चौहान , मुन्ना चौहान , वीरेंद्र चौहान सिंहासन यादव कैलाश यादव सुनील सिंह और प्रभाकर सिंह सहित कई पदाधिकारी व सहयोगी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम की संचालिका ज्योत्सना सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और दीपावली पर वृद्धजनों को विशेष खुशी देने के लिए समिति को धन्यवाद दिया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.