




गाजीपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत के सभाकक्ष (सिद्धेश्वर प्रसाद मेमोरियल हॉल) में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में विकसित उत्तर प्रदेश @2047 की संवाद बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के संकल्प के संबंध में बहुमूल्य सुझाव संबंधित एजेंडा पढ़ा गया।
संवाद बैठक में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत,विधायक सदर जैकिशन साहू, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, जमानिया के प्रतिनिधि संतोष सिंह कुशवाहा, फेकू यादव सदस्य जिला पंचायत, आलोक कुमार सदस्य, जिला पंचायत शैलेश सदस्य जिला पंचायत, शैलेन्द्र सिंह सदस्य जिला पंचायत, आकाश यादव सदस्य, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र राव सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहें। सदस्यों द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के संकल्प के संबंध में प्रकाश डालते हुए अपना -अपना सुझाव दिया गया। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा समर्थhttps://samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर अपना सुझाव साझा करने तरीके पर प्रकाश डाला गया। सभी से सुझाव साझा करने का अनुरोध किया गया। फेकू यादव, सदस्य जिला पंचायत की धर्मपत्नी व अनिता देवी सदस्य जिला पंचायत के श्वसुर जी के देहांत होने की खबर पर जिला पंचायत परिवार द्वारा उनके परिवार के लोगों को संबल व आत्मा की शान्ति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सांसद, विधायक एवं सदस्यगण का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।