गाजीपुर। ‘मिशन शक्ति’ चरण -05 के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में जिला परिवीक्षा अधिकारी के द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी एवं उनकी टीम इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही। वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति ने महाविद्यालय छात्राओं को बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘वन स्टॉप सेंटर’ योजना एक सरकारी पहल है जो हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, पुलिस और मनोवैज्ञानिक परामर्श सहायता जैसी एकीकृत सेवाएं प्रदान करती है। यह योजना संकटग्रस्त महिलाओं को अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराती है।

योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकारें करती हैं और यह केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसमें केंद्र सरकार 100% वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हिंसा से प्रभावित महिलाओं को निजी और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित और एकीकृत सहायता प्रदान करना। आपातकालीन और गैर-आपातकालीन स्थिति में महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और पुलिस सहायता तक तत्काल पहुंच सुगम बनाना। महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सेवाओं को उपलब्ध कराना, इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि उत्तर प्रदेश में बाल संरक्षण के लिए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड और सामान्य) और मिशन वात्सल्य (पूर्व में एकीकृत बाल संरक्षण योजना) जैसी योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को ₹4,000 प्रति माह की वित्तीय सहायता, मुफ्त शिक्षा (अटल आवासीय विद्यालय/कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय), लैपटॉप/टैबलेट और कन्याओं के विवाह के लिए ₹1,01,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

मिशन वात्सल्य का उद्देश्य बच्चों को शोषण, उपेक्षा और परित्याग से बचाना और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।
महाविद्यालय की ‘मिशन शक्ति’ प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. शशि कला जायसवाल नहीं कहा कि छात्राएं इन सभी योजनाओं से अवगत होकर इसे का लाभ उठा सकती हैं क्योंकि इनका संचालन प्रदेश सरकार महिलाओं के विशेष हित को ध्यान में रखते हुए कर रही है। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और ‘मिशन शक्ति’ के इस विजन को सार्थक बनाने के लिए उनके योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य विभागों से बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
