छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का हुआ भव्य आयोजन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को अंग्रेज़ी विभाग द्वारा नवनामांकित छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात अक्षिता एवं गोल्डी द्वारा आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली अंदाज़ में प्रतिक्षा और संतुष्टि ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनीता कुमारी एवं अंग्रेज़ी विभाग के प्राध्यापकों डॉ शैलेन्द्र कुमार यादव एवं डॉ रामनाथ केसरवानी ने नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के कपिल देव राम एवं सुभाष प्रजापति की उपस्थिति रही। उन्होंने छात्राओं को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि कॉलेज जीवन आत्मविश्वास, शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम समय होता है। कार्यक्रम में श्वेता ने मनमोहक सोलो डांस परफॉर्मेंस दी, जबकि श्रेय मौर्या ने अपनी शानदार सोलो प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पूरे आयोजन का संचालन और मार्गदर्शन एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएँ सृष्टि, अन्नू और निशात द्वारा किया गया जिनके मार्गदर्शन में अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान “फ्रेशर ऑफ द ईयर” का चयन भी किया गया।
बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा एवं एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा सैयद बुशरा अली को फ्रेशर ऑफ द ईयर का खिताब प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा समस्त छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार, प्राध्यापक डॉ सारिका सिंह, डॉ आनंद, डॉ शिखा, डॉ मनीष, डॉ हसीन अहमद, आयुश्री सिंह सहित अंग्रेजी विभाग की छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.