सड़क सुरक्षा पर छात्राओं ने बनाया पोस्टर, किया जागरूक

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में गुरुवार को “सड़क सुरक्षा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर अनीता कुमारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने पोस्टरो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व , यातायात नियमों के पालन और दुर्घटना से बचाव के संदेश को प्रस्तुत किया।


प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि ” सड़क सुरक्षा हमारे जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है और युवा पीढ़ी को इस दिशा में जागरूक बनाना समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी डॉo मनीष कुमार सोनकर द्वारा किया गया तथा निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉo शिव कुमार , डॉ o आनंद कुमार चौधरी एवं डॉo पियूष सिंह रहे। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता एवं संदेश की प्रभावशीलता के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मी राय बीए तृतीय वर्ष , अंतरा पांडे द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष, श्रेया मौर्य तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष रही। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉo रामनाथ केसरवानी जी का रहा। इस अवसर पर डॉo हसीन अहमद, डॉo ओम शिवानी, डॉ o नेहा मौर्य ,डॉo राजेश यादव , डॉ o गजनफर सईद एवं अन्य शिक्षक ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.