
गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प अभियान मे युवा शक्ति महोत्सव अंतर्गत सांसद विधायक खेल स्पर्धा को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय पर भाजपा की बैठक मे मुख्य अतिथि डा संगीता बलवंत ने कहा कि खेलों के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है। खेलो के माध्यम से जहां आपसी सहयोग और एकता के साथ समाज में सामंजस्य स्थापित होगा वही स्वस्थ व समृद्ध मस्तिष्क का निर्माण देश की प्रगति की संकल्पना को साकार करेगा।डा संगीता बलवंत ने कहा कि इस खेल स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा युवा भाग ले सके, इसके लिए रजिस्ट्रेशन ज्यादा से ज्यादा कराने का प्रयास किया जाए।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस प्रति स्पर्धा में सिनियर व जूनियर दो वर्ग मे कुल 9 तरह के खेलो को शामिल किया गया है। जिसमें खो-खो, हाकी, क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती,जुडो, फुटबॉल,बालीबाल जैसे महत्वपूर्ण और पुराने खेल शामिल हैं। जो ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, विधानसभा व जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।जिनमें भाग लेने के लिए युवाओं को जागरूक करना है।खेल स्पर्धा मे भाग लेने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम समाज के मजबूती व रचनात्मक रूप से जनता के साथ जुड़कर उसमें भाग लेने के उद्देश्य को पूरा करते है।
कार्यक्रम संयोजक राजन प्रजापति ने विस्तार से खेल स्पर्धा के आयोजन पर विचार व्यक्त किए और कहा कि सदर विधानसभा का 14 नवंबर,
बैठक को पूर्व विधान परिषद सदस्य डा केदारनाथ सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक, दयाशंकर पांडेय, लालसा भारद्वाज, श्यामराज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता,विश्व प्रकाश अकेला, विष्णु प्रताप सिंह, शैलेश कुमार, गुलाम कादिर राइनी, मनोज बिंद , दिलीप गुप्ता, काशी चौहान , आलोक शर्मा, धनेश्वर बिंद, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।