डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन

डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन

गाज़ीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, जखनिया में दीपावली पर्व के अवसर पर रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंग-बिरंगी रंगोलियाँ और आकर्षक दीये बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल परिसर दीपों की रोशनी और रंगों की छटा से जगमगा उठा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर श्री आमिर अली ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को निखारती हैं, बल्कि उन्हें हमारी समृद्ध संस्कृति से भी जोड़ती हैं।विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और दीपावली की मंगलमयी कामनाएँ व्यक्त की।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.