
ग्राम दिलशादपुर में हुआ वार्षिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर। ब्लॉक बाराचवर क्षेत्र के ग्राम दिलशादपुर में हर साल की भाँति इस वर्ष भी भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह(AIIMS)उपस्थित रहे। जिन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
दंगल प्रतियोगिता में दूर-दराज़ के नामी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन को सफल बनाने में प्रधान पद के प्रत्याशी मिंटू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
गाँव के लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। दंगल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति रुचि और परंपरागत खेलों के संरक्षण का संदेश दिया गया।