देश के लिए मरता जीता है कायस्थ समाज:डा.इन्द्रसेन श्रीवास्तव
कलम हमारी ताकत:अरूण कुमार श्रीवास्तव

गाज़ीपुर। 23अक्टूबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती एवं पूजनोत्सव पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से हाथी घोड़े और ध्वज पताकाओं से सुसज्जित भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभायात्रा निकाली गई। जो चित्रगुप्त मंदिर के निकट नई सड़क अफीम फैक्ट्री पर जाकर समाप्त हुई।
इस शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त एवं भारत माता की झांकी के साथ साथ कायस्थ समाज के महापुरुष स्वामी विवेकानंद, डॉ राजेन्द्र प्रसाद,शहीद खुदीराम बोस, डॉ सुभाष चंद्र बोस,लाल बहादुर शास्त्री, लोकनायक जयप्रकाश नारायण,मुंशी प्रेमचंद, गणेश शंकर विद्यार्थी, महादेवी वर्मा, गोपाल दास नीरज,फिराक गोरखपुरी, डॉ सम्पूर्णानंद, डॉ हरिवंश राय बच्चन, आदि तमाम महापुरुषों की झांकी शामिल थी।
इस शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह तोरणद्वार बनाए गए थे। जगह जगह महिलाओं ने भगवान श्री चित्रगुप्त की झांकी पर पुष्प वर्षा एवं आरती की । शोभायात्रा को देखने के लिए नगरवासी उमड़ पड़े। जगह जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
इस शोभायात्रा में समाज के नौजवान जय चित्रगुप्त एवं जय चित्रांश का झंडा लेकर आगे आगे आतिशबाजी करते हुए चित्रगुप्त भगवान की जय ,जय चित्रांश तथा कायस्थ एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए चल रहे थे । इस शोभायात्रा में महिला संभाग की जिलाध्यक्ष डॉ पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।
इस शोभायात्रा में शामिल बतौर मुख्य अतिथि डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। मुल्क को बेहतर और समृद्ध बनाने में हमारे समाज ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया है। यह समाज देश के लिए मरने और जीने वाला है। हमें विरासत में मिले अपने समृद्ध और गौरवशाली इतिहास को सहेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा जितना गौरवशाली इतिहास हमारे समाज का है शायद ही किसी समाज का हो । उन्होंने स्वामी विवेकानंद, डॉ सुभाष चंद्र बोस,शहीद खुदीराम बोस, डॉ राजेन्द्र बाबू, लालबहादुर शास्त्री, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ सम्पूर्णानंद, मुंशी प्रेमचंद, गणेश शंकर विद्यार्थी ,महान वैज्ञानिक शांति स्वरूप भटनागर,विश्व विख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव,मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा,
आदि तमाम महापुरुषों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे समाज के महापुरुष पूरे देश के लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है। इसके बावजूद राजनीतिक दलों द्वारा हमारे समाज की उपेक्षा समझ से परे है। हमारा पढ़ा लिखा समाज राजनीतिक दलों को क्यूं नहीं पसंद यह अपने आप में एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कायस्थ समाज के लोगों से संगठित होकर सामने आने वाली चुनौतियों से लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठित होने में ही सबकी भलाई है।
जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कलम हमारी ताकत है। इसी के बल पर हम दुनिया में अपना इतिहास बनाने में सफल हुए हैं।
इस शोभायात्रा में कायस्थ एकता फाउंडेशन के साथ साथ जनपद में काम कर रही सभी कायस्थ संगठनों ने शामिल होकर अपनी समाज की एकजुटता का परिचय दिया।
इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से डा.अंजना श्रीवास्तव ,श्री कांत श्रीवास्तव,महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव,पप्पू लाल श्रीवास्तव,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव,अल्का राज श्रीवास्तव ,अरूण सहाय,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, नन्दिनी श्रीवास्तव,मोहनलाल श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर,मनीष श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव उर्फ राजन,निशा श्रीवास्तव,अजय कुमार श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव,अजय कुमार श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव,अमरनाथ श्रीवास्तव, विपिन बिहारी वर्मा,राजेश कुमार श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव,विजय कुमार श्रीवास्तव प्रेमी, मेघा श्रीवास्तव,डॉ सुधीर श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
इस शोभायात्रा के संयोजक विपिन श्रीवास्तव उर्फ डब्बू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।