31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक रन फॉर यूनिटी तीन स्तरीय पदयात्रा व अन्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

गाजीपुर।भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिले के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार रविंद्र जायसवाल द्वारा मिडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कीं। प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भारत के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के सरदार/150 यूनिटी मार्च वी जयंती समारोह अभियान में जिले भर मे 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक रन फॉर यूनिटी तीन स्तरीय पदयात्रा व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की लोकसभा के अंतर्गत सभी विधानसभाओं में 1 नवंबर से 25 नवंबर के बीच 8 किलोमीटर की पद यात्रा होगी। प्रत्येक जनपदों से पांच -पांच युवा प्रतिनिधि के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म भूमि करमसद पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद गाजीपुर में 31 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें स्थानीय स्तर के खिलाड़ी व युवा भारी संख्या मे शामिल होंगे। इस अभियान में अखंड भारत से आत्मनिर्भर भारत की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूरे अभियान में विद्यालय पार्क कॉलेज शैक्षिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.