गाजीपुर पत्रकार भवन पर वरिष्ठ पत्रकार स्व० राजीव सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने बुधवार को कचहरी स्थित भवन में संस्था के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार स्व० राजीव सिंह को उनके निधन के बाद भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन “संस्था” के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए एक शोक सभा आयोजित की और दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर संस्था के मंत्री आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि राजीव सिंह गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य थे,उनका व्यक्तित्व हंसमुख और सौम्य था,वे काफी सामाजिक भी थे, वे अपने पीछे अपनी मां पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वो जनसंदेश परिवार से जुड़कर समाचार संकलन का कार्य बहुत ही ईमानदारी से करते थे। कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे, उनके निधन की सूचना 26 अक्टूबर की सुबह प्राप्त हुई थी, अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर की शाम को ही गाजीपुर बैकुंठ धाम पर किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य, पत्रकार जगत एवं अन्य सामाजिक वर्ग के लोग उपस्थित हुए थे। सदस्यों ने पत्रकार राजीव सिंह के जाने से इसे पत्रकार जगत में अपूरणीय क्षति बताया। शोक सभा में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, मंत्री आशुतोष त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह, आलोक त्रिपाठी, अभिनव चतुर्वेदी, मनोज कुमार गुप्ता, रविकांत पांडेय, विनय तिवारी, विनोद गुप्ता, शशिकांत तिवारी, प्रदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।