बारिश से हुई फसलों की क्षति के सर्वे के लिए डीएम ने की संयुक्त टीम गठित

बारिश से हुई फसलों की क्षति के सर्वे के लिए जिलाधिकारी द्वारा राजस्व, कृषि और फसल बीमा की संयुक्त टीम गठित

खरीफ 2025 में किसानो द्वारा 47015 आवेदन के माध्यम से कुल 16810 हेक्टेयर क्षेत्रफल का बीमा जनपद में कराया गया है

फसल में यदि किसी प्रकार की क्षति हुई हो और उनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया गया है, तो वे किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर क्षति के 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कराएं

गाजीपुर। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया है कि किसान भाइयों लगातार 2 दिन से हुई बारिश यदि आपकी फसल की क्षति हुई है तो इसके नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में खरीफ सत्र में धान और बाजरा की फसल अधिसूचित हैं धान की खड़ी फसल में क्षति नहीं है। जिन किसान भाइयों की फसल आंधी और बारिश के कारण गिर गई है उसमें क्षति  की संभावना है। उन किसान भाइयों के धान और बाजरा की कटाई होने के उपरांत खेत में बारिश के कारण क्षति की संभावना है तो उसके सर्वे के लिए राजस्व, कृषि और फसल बीमा की कमेटी बनाकर सर्वे कराया जाएगा। कमेटी का गठन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट के उपरांत किसानो को क्षति पूर्ति दी जाएगी, रबी 2025-26 हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर बीमा कराने हेतु शुरू किया जा चुका है, कृषक भाई 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

 उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2025 में किसानो द्वारा 47015 आवेदन के माध्यम से कुल 16810 हेक्टेयर क्षेत्रफल का बीमा जनपद में कराया गया है।      
 जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से अपील की है कि अभी बेमौसम बारिश से खेतों में काटकर सुखाने/मड़ाई हेतु  रखी फसल में यदि किसी प्रकार की क्षति हुई हो और उनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया गया है, तो वे किसान भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 14447 पर क्षति के 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कराएं। ऐसे सभी किसान भाइयों के एप्लीकेशन का संयुक्त सर्वे कराते हुए नियम अनुसार उनकी क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी । साथ ही जनपद के समस्त कृषक भाइयों को अवगत कराना है कि मौसम रबी 2025-26 हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर बीमा कराने हेतु शुरू किया जा चुका है जिसमें सभी कृषक भाई 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। जिन किसान भाइयों ने धान और बाजरा की कटाई होने के उपरांत खेत में बारिश के कारण क्षति की संभावना है तो उसके सर्वे के लिए राजस्व, कृषि और फसल बीमा की कमेटी बनाकर सर्वे कराया जाएगा कमेटी का गठन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट के उपरांत किसानो को क्षति पूर्ति दी जाएगी रबी 2025-26 हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर बीमा कराने हेतु शुरू किया जा चुका है, कृषक भाई 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.