
ग़ाज़ीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने किसानों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर उचित क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ‘मोंथा’ तूफान के कारण पिछले तीन दिनों से गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश में भारी वर्षा हुई है। इस बारिश से धान, सरसों, चना जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि इस क्षति के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए।