गाजीपुर। 31 अक्टूबर को मौसम खराब होने से छात्र-छात्राओं का अवकाश था। जिसके कारण शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में एक नवंबर को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल से संबंधित पोस्टर बनाया, उनके जीवन एवं कार्यों के बारे में लिखा तथा अपने विचारों को व्यक्त किया।

निबंध लेखन में आदर्श राय, शिवम यादव, शशांक शेखर और अतुल गुप्ता तथा पोस्टर बनाने में मनीष गुप्ता, नैंसी श्रीवास्तव और ऋषभ चतुर्वेदी की प्रस्तुति उत्कृष्ट रही। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर नदीम अदहमी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके विचारों से जुड़े हुए बातों को पालन करने की प्रतिज्ञा छात्र-छात्राओं तथा सभी शिक्षकों ने लिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी , प्रधानाचार्य इकरामुल हक, उप प्रधानाचार्य हनीफ अहमद, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

