गाजीपुर में बेमौसम बारिश से फसल नुकसान,कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गाजीपुर में बेमौसम बारिश से फसल नुकसान,कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गाजीपुर।जिले में लगातार हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान, आलू, तिलहन और हरी सब्ज़ियों की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों की यह तबाही किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं, परंतु सरकार की चुप्पी किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

इसी गंभीर स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर ने आज जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवज़े की मांग संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन एसडीएम ने प्राप्त किया।
ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि “बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। भाजपा सरकार किसानों के हितों की बात तो मंचों से करती है, लेकिन ज़मीन पर किसानों को राहत देने की नीयत कभी नहीं दिखाती। मुख्यमंत्री को चाहिए कि तुरंत राहत पैकेज की घोषणा करें, ताकि किसान अगली फसल की तैयारी कर सकें।”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि “सरकार केवल विज्ञापनों में किसानों की चिंता करती है, जबकि असल किसान अपने खेत में बर्बादी का मंजर देख रो रहा है। कृषि विभाग की टीमें तत्काल सर्वे करें और वास्तविक नुकसान का आकलन कर प्रभावित किसानों को मुआवज़ा प्रदान किया जाए।”
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन राय ने संयुक्त रूप से कहा “जब-जब किसान संकट में आया है, भाजपा सरकार ने केवल कागज़ी वादों और घोषणाओं से उसे बहलाने की कोशिश की है। सरकार को चाहिए कि किसानों के बैंक ऋण की वसूली तत्काल रोकी जाए और उन्हें बीज, खाद व आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए। अब वक्त आ गया है कि भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा सुनने के बजाय उनके साथ खड़ी हो।”

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र राहत नहीं दी, तो कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज़ को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, कुसुम तिवारी, देवनारायण सिंह, सतीराम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, लाल मोहम्मद, आलोक यादव, सतीश उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, सुमन चौबे, उमाशंकर सिंह, उदित नारायण राय, दिवाकर तिवारी, सुमेर कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.