



गाजीपुर। चारू चौधरी उपाध्यक्ष ( उपमंत्री स्तर प्राप्त ) उप्र. राज्य महिला आयोग द्वारा महिला जिला अस्पताल का का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्ड , एसएनसीयू लेबर रूम ,अल्ट्रासाउंड रूम एवं ओपीडी का निरीक्षण किया गया। जिसमें ओपीडी में पाया गया कि डॉक्टर द्वारा मरीजो को अल्ट्रासाउंड ब्लड टेस्ट आदि करने हेतु बाहर के प्राइवेट लैब भेजा जाता है अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक दिन में 10 या 12 मरीज का अल्ट्रासाउंड होता है दवाइयां बाहर से लेने को लिखी जाती हैं निरीक्षण के दौरान ओपीडी में उपस्थित मरीजों द्वारा अपनी समस्या उपाध्यक्ष से कही गई। अस्पताल में मरीज के सुगमता हेतु जो लिफ्ट लगे थे वह भी संचालन में नहीं थे जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा सीएमएस एवं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया कि व्यवस्था सही किया जाए, जिससे किसी मरीज को कोई असुविधा न हो । इसके साथ ही फॉक्सगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला के गोद भराई व शिशु का अन्नप्राशन करते हुए महिलओ को समय से दवा व पौष्टिक आहार लेने की हिदायत दी गयी। प्राथमिक विद्यालय फाक्सगंज का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक में 14 बच्चे थे बच्चो के पास प्रापर स्कूल यूनिफार्म नही थे 4 टीचर्स में मात्र 1 ही टीचर एक ही क्लास में सब बच्चों को पढ़ाते हुए पाए गए , बच्चो के पढ़ायी में लापरवाही एवं विद्यालय की कमियों को देखते हुए चारु चौधरी उपाध्यक्ष द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में जांच कर स्थिती सही करने को निर्देशित किया गया ।