गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को धान खरीद के सम्बन्ध में कार्यशाला/प्रशिक्षण/बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जनपद में धान खरीद वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा तहसीलवार/ब्लॉकवार/संस्थावार अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों के दृष्टिगत विपणन शाखा धान खरीद केन्द्रों पर खरीद से सम्बन्धित तैयारियों, यथा-उपकरण, बोरा, चावल मिलों की जियो टैगिंग, मिलों का भौतिक सत्यापन, ऑनलाइन मिलों का पंजीयन, क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग, केन्द्रों से मिलों का रूट चार्ट निर्धारण (के0एम0एल0 फाइल) एवं क्रीत धान के सुरक्षित भण्डारण आदि के सम्बन्ध में बैठक मंे उपस्थित समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक से जानकारी चाही। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद मंें विपणन शाखा के 38, पी0सी0एफ0 के 22, पी0सी0यू0 के 71, यू0पी0एस0एस0 के 13, मण्डी समिति के 08 एवं भारतीय खाद्य निगम के 01, कुल 153 धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन हुआ है। सभी केन्द्रों की जियो टैगिंग एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण है। वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत कुल 53 मिलों द्वारा आवेदन किया गया है, जिसमें से समस्त 53 मिलों का भौतिक सत्यापन एवं 52 मिलों का ऑनलाइन डाटा लॉक/सत्यापन पूर्ण है। केन्द्रों से मिलों की दूरी फीडिंग गतिमान है। ऑनलाइन स्वचालित व्यवस्था के अन्तर्गत मिलों का केन्द्रों से सम्बद्वीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। धान खरीद हेतु समस्त केन्द्रों पर उपकरण यथा-इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, छनना, पॉवर डस्टर, कृषकों को बैठने की व्यवस्था, त्रिपाल, कम्प्यूटर/लैपटॉप, बैनर इत्यादि उपलब्ध है।

धान खरीद हेतु जनपद में कुल 1541.798 गांठ नये जूट बोरे उपलब्ध है। धान खरीद हेतु जनपद में ई-पॉप मशीन प्राप्त हो गयी है। समस्त केन्द्रों को ई-पॉप मशीन एवं आईरिस स्कैनर का वितरण हो रहा है।
बैठक/कार्यशाला में जिलाधिकारी ने धान खरीद के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी बैनर में अंकित अपना मो0नम्बर खरीद अवधि में ऑन रखेंगे। क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा क्रय केन्द्र पर पूर्वान्ह 09ः00 से 10ः00 के मध्य ई-पॉप मशीन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज किया जायेगा। सभी केन्द्रों पर किसान सम्पर्क रजिस्टर बनाया जायेगा, जिसमें तिथि, क्रम संख्या, किसान का नाम, पता, मो0नम्बर, सम्भावित क्रय तिथि एवं विक्रय हेतु सम्भावित मात्रा का अंकन किया जायेगा। साथ ही समस्त केन्द्रों पर धान विक्रय हेतु टोकन रजिस्टर बनाते हुए किसानों के मध्य टोकन वितरित किया जायेगा। सभी तहसील में धान खरीद से सम्बन्धित एक-एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जिसका नम्बर तहसील स्थित समस्त धान क्रय केन्द्रों पर प्रदर्शित किया जायेगा। कन्ट्रोल रूम में एक रजिस्टर बनाया जायेगा, जिस पर दैनिक रूप से कृषकों से सम्पर्क का सम्पूर्ण विवरण अंकित किया जायेगा। धान गीला या गंदा होने पर तत्काल अस्वीकृत नहीं किया जायेगा। केन्द्र पर साफ करने एवं सुखाने का मौका दिया जायेगा, फिर भी मानक में नहीं होने पर अस्वीकृत ऑनलाइन पोर्टल पर किया जायेगा। रिजेक्शन रजिस्टर में नाम, पता, पंजीकरण, फोन, मात्रा, स्वीकृति का कारण दर्ज किया जायेगा, केन्द्र प्रभारी कृषक को अपीलीय अधिकारी का नाम व मो0 नम्बर, किसान अपील कर सकता है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/मण्डी सचिव/केन्द्र प्रभारी/02 प्रगतिशील किसान अपीलीय समिति में होंगे। किसी भी केन्द्र से किसानोें को अनावश्यक वापस नहीं किया जायेगा। सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार किया जायेगा। अन्यथा की स्थिति में शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अनुराग पाण्डेय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0, जिला प्रबन्धक यू0पी0एस0एस0, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर, मण्डी निरीक्षक दिलदारनगर, मण्डी निरीक्षक मुहम्मदाबाद, मण्डी निरीक्षक सैदपुर, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक एवं समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी, गाजीपुर उपस्थित रहे।