राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार योग्यता कौशल कार्यशाला का दूसरा दिवस सफलतापूर्वक संपन्न
गाज़ीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में naandi फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित रोजगार योग्यता कौशल (Employability Skills) कार्यशाला का दूसरा दिवस मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षक मोहम्मद साकिब ने आज विद्यार्थियों को संचार कौशल (Communication Skills), ईमेल शिष्टाचार (Email Etiquette), शारीरिक भाषा (Body Language), सौंदर्य एवं स्वच्छता (Grooming and Hygiene) के विषय में प्रशिक्षण दिया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इन महत्वपूर्ण विषयों से अपने व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार योग्यता को बढ़ाने के उपयोगी सुझाव प्राप्त किए।

कार्यशाला की उपयोगिता और छात्राओं में बढ़ती रुचि को देखते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनीता कुमारी ने घोषणा किया कि तीन दिवसीय कार्यशाला को बढ़ाकर छह दिवसीय किया गया है, जिससे छात्राओं को और अधिक गहराई से प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।
आज के सत्र के अंत में प्राचार्या और प्रशिक्षक मोहम्मद साकिब का धन्यवाद ज्ञापन डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया । यह कार्यशाला छात्राओं को व्यावसायिक सफलता के लिए आवश्यक कौशल, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हो रही है।
