जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सरिता अग्रवाल ने किया शुभारंभ

गाजीपुर।जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बालको की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के प्रांगण में किया गया़। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल जी के कर कमलो द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि को सर्वदेव सिंह यादव पूर्व क्रीड़ाधिकारी, बुके व नफीस अहमद के द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 04 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मैच नेहरु स्टेडियम (ए) बनाम नेहरु स्टेडियम (बी) के मध्य खेला गया। जिसमे नेहरु स्टेडियम (ए) 02-01 से विजयी रही। इस अवसर पर जनपद गाजीपुर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य योगेन्द्र कुमार, राजेन्द्र यादव,  दुर्गेश पाल,  बृजेश यादव, करन कुमार, जगदीप कुमार, परवेज अहमद, राजन प्रजापति, मुकेश गुप्ता,जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के कर्मचारी/खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार हॉकी प्रशिक्षक के द्वारा किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.