गाजीपुर में नई आल न्यू Hyundai Venue की शानदार लॉन्चिंग…

गाजीपुर में नई आल न्यू Hyundai Venue की शानदार लॉन्चिंग…

गाजीपुर। शिवाश व्हीलर्स प्रा. लि. (Hyundai Motor India Ltd.) ने आज अपनी मिड सेगमेंट की आल नई “हुंडई वैन्यू” की भव्य लॉन्चिंग किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नई Venue अब और ज्यादा आकर्षक और आरामदायक डिजाइन, स्पेशियस इंटीरियर्स और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ पेश की गई है। जो हमारे ग्राहकों की अपेक्षा पर बिल्कुल खरी है।

लॉन्चिंग समारोह में SBI RM सौरभ चंद्रा, यु बी आई के RLP हेड सैय्यद अली अंसारी, निर्मल कुमार और नगर के सारे बैंक मैनेजर के साथ नये ग्राहकों की उपस्थिति भी दर्ज की गई। नई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.90 लाख है और बुकिंग्स 25000/- से शुरू हो गई है।

लोकप्रिय वेन्यू के तीन इंजन विकल्प हैं जो 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल—मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए 65 से अधिक एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 33 स्टैंडर्ड हैं।

इस अवसर पर शिवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक पी.के.सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जय सिंह के साथ शो रूम के प्रबंधक लाल बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र राय, सहकर्मी ए.पी.सिंह, सचिन, आयुश, राम मनीष, सौरभ एवं अंशु भी मौजूद रहे। Hyundai Venue का उद्देश्य युवा ग्राहकों को बेहतर स्टाइल, टॉप सेफ्टी, आरामदायक सफर और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ एक शानदार SUV अनुभव प्रदान करना है। आज ही आप वेन्यू के बिल्कुल नए अवतार को देखने, बुक करने के लिए शो रूम में जरूर पधारें, गाजीपुर में हुंडई गाड़ियों की अत्याधुनिक सर्विस और जेनुइन स्पेयर्स भी उपलब्ध हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.