महिला पीजी कॉलेज में रोजगार योग्यता कार्यशाला संपन्न


राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार योग्यता कार्यशाला का पाँचवाँ दिवस सफलतापूर्वक संपन्न


गाज़ीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में नान्दी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित रोजगार योग्यता (Employability Skills) कार्यशाला का पाँचवाँ दिवस आजशुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षक मोहम्मद साकिब ने आज छात्राओं को मनी मैनेजमेंट (Money Management), प्रेजेंटेशन स्किल (Presentation Skill) तथा सॉफ्ट स्किल (Soft Skill) के विषय में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आर्थिक जागरूकता, संचार कौशल और टीम वर्क जैसी आवश्यक क्षमताओं का विकास करना था।
प्रायोगिक सत्र के दौरान छात्राओं को विभिन्न समूहों में विभाजित किया गया और प्रत्येक समूह को Loyalty (निष्ठा), Relationship (संबंध), Team Work (टीम वर्क) आदि विषय दिए गए। समूहों को आधे घंटे की तैयारी का समय दिया गया और तत्पश्चात प्रत्येक समूह ने अपने विषय पर प्रस्तुति दी।


इस सत्र में प्रतिक्षा राय, शमाइला नाज़, रिद्धा यादव और संतुष्टि राय ने उल्लेखनीय रूप से सक्रिय भागीदारी की और उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
डॉ. अनीता कुमारी, महाविद्यालय की प्राचार्या, ने कार्यशाला का अवलोकन किया और छात्राओं की सक्रियता एवं सीखने की उत्सुकता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष और प्रशिक्षक मोहम्मद साकिब को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे कार्यशाला के संयोजक डॉ. शंभू शरण प्रसाद ने प्रस्तुत किया। यह कार्यशाला छात्राओं को व्यावहारिक रोजगार कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भरता और भविष्य की सफलता की दिशा में सशक्त बना रही है। इस कार्यक्रम का समापन 8-11-2025 को प्रशिक्षक Anjali Pandey की उपस्थिति मे होगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.