

गाजीपुर।सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.उपासना रानी वर्मा की अध्यक्षता में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व आम सदस्यों के साथ बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुआ।बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के मूलभूत सुबिधा(सामग्री) के लिए कुर्सी,कम्प्यूटर प्रिंटर उपलब्ध कराया जाना,व सभी कर्मियों के कार्य विभाजन लेकर विस्तृत प्रकाश डाला।जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों के लिए कुर्सी,कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्रियों के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अभिषेक कुमार यादव से उक्त सामग्री खरीदारी के लिए सहमति बनी ।जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मी को डिमांड पत्रावली तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक की कार्यवृत्त जारी करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ,संजय कुंवर,आलोक श्रीवास्तव,मनोज सिंह,बबुआ यादव,हनुमान यादव,बृजेश यादव,पुनिता,राफीउल्लाह, शाहिद परवेज,रामअवतार,मनोज यादव,हरिशंकर जायसवाल,अमित कुमार,संजय यादव,अमित वर्मा,पिंकू पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।