कलाकार उम्र से बूढ़ा हो सकता है,मन से नहीं:अंजन श्रीवास्तव

श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा द्वारा सम्मानित हुए मशहूर फिल्म अभिनेता अंजन श्रीवास्तव, बोले-“कलाकार उम्र से बूढ़ा हो सकता है, मन से नहीं”

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में सोमवार को हिंदी फिल्म और थिएटर जगत के जाने-माने अभिनेता अंजन श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। इस मौके पर वे अपनी पत्नी संग मंदिर पहुंचे और भगवान श्री चित्रगुप्त जी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव एवं मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गाजीपुर के गणमान्य नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर अभिनेता अंजन श्रीवास्तव और उनकी पत्नी को सम्मानित किया, इस अवसर पर वरिष्ठ अभिनेता ने बेहद सहज और विनम्र भाव से सभी से मुलाकात की और प्रेस वार्ता की।

अंजन श्रीवास्तव ने भोजपुरी में बातचीत करते हुए बताया कि वे मूल रूप से गाजीपुर के फौजी गांव गहमर के निवासी हैं। उन्होंने बचपन को याद करते हुए बताया कि गहमर से वे लोग कोलकाता चले गए थे, वहां शिक्षा हुई और एक्टिंग में रुझान की वजह से वे वहां थिएटर और नाट्य एकेडमी से जुड़े थे, उन्होंने बताया कि उनके पिता और दादा दोनों बैंक कर्मचारी थे और वे स्वयं भी इलाहाबाद बैंक में 31 वर्ष तक कार्यरत रहे।

उन्होंने कहा, “सन 1978 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल से मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उससे पहले से मैं नाट्य मंचों और थिएटर से आज भी जुड़ा हूं और आज भी मैं सक्रिय हूं, उन्होंने बताया कि वे बड़े बड़े अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ काम किया है और आज भी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि मेरी दो वेब सीरीज़ और कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।”

अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने मुस्कराकर कहा, “आज मैं जहां हूं, उसमें सबसे बड़ा योगदान मेरी पत्नी का है।”
अभिनेता ने कहा, “कलाकार उम्र से बूढ़ा हो सकता है, लेकिन उसका मन कभी बूढ़ा नहीं होता।” उन्होंने गाजीपुर के प्रति अपने स्नेह का इज़हार करते हुए कहा, गाजीपुर से मेरा गहरा लगाव है। जब भी यहां के लोग बुलाएंगे, मैं ज़रूर आऊंगा।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा के पदाधिकारियों और उपस्थित नागरिकों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
संस्था द्वारा स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रमोद अनंग, अमरनाथ तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, नितिन आनंद, ओमप्रकाश तिवारी, कमलेश सिंह, कमलेश श्रीवास्तव सभासद, संजीव श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों ने संस्था द्वारा स्वागत किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.