रैली निकालकर मनाया गया विधिक सेवा दिवस


गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलो में सोमवार को विधिक सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रैलियां निकाली गई। विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य आम जनमानस में उनके अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करना है।

 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विजय कुमार- चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी व राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व राधिका इण्टर कालेज, गोराबाजार से रैली निकाल कर विधिक सेवा दिवस का शुभारम्भ व गोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अवधेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, पराविधिक स्वयंसेवकगण/अधिकार मित्र सत्य प्रकाश, उजाला श्रीवास्तव, सरीन फातिका, राकेश कुमार पाण्डेय व छाया कुरील उपस्थित रहे।  

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.