गाजीपुर। गड्ढा मुक्ति का दावा भले ही सरकार आए दिन करती रहती हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सरकार के दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। जिला मुख्यालय का मिश्रबाजार मार्ग इस समय जर्जर होने के साथ ही गड्ढे में समा गया है। इस सड़क पर इतने गड्ढे हो चुके हैं कि लोगों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में यहां पर लोगों को किस तरह से समस्याएं हो रही हैं। यह तो दुर्घटना का शिकार हो रहे ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है।

मिश्रबाजार में सवारी लेकर आ रही ई रिक्शा अचानक सड़क के गड्ढे में जाते ही ई रिक्शा का आगे का पहिया टूट गया जिससे ई रिक्शा में सवार एक दूसरे से टकरा गए। इस घटना से कोई नुकसान तो नही हुआ लेकिन ई रिक्शा चालक का भारी नुकसान हो गया। ई-रिक्शा चालक गुड्डू ने कहा कि खराब सड़क की वजह से हमारे ई रिक्शा का पहिया टूट गया लेकिन रिक्सा में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।

