
गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। पत्नी ने पति के अपहरण का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।
इनामीपुर निवासी अंशु चौहान ने बताया कि उनके पति अनुराज चौहान 3 नवंबर को सुबह करीब 10:30 बजे अपनी दुकान से संजय यादव और प्रमोद यादव के साथ निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर अंशु ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला।
अंशु चौहान के अनुसार, उनके पति ने कुछ समय पहले रईसपुर निवासी चंद्रिका सिंह यादव को अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी। गवाह मनोज यादव और बिचौलिया संजय यादव कथित तौर पर अनुराज पर एग्रीमेंट से अधिक जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे थे। अनुराज ने इससे साफ इनकार कर दिया था। वही आप अपने पति के लापता होने पर अंशु चौहान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को अपना प्रार्थना पत्र सौपा।