हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन 2500 छात्रों ने हस्ताक्षर करके अभियान का किया समर्थन, अबतक कुल 4200 हस्ताक्षर करके जर्जर सड़कों के ख़िलाफ़ दर्ज कराया विरोध


ग़ाज़ीपुर।गुरुवार को नगरीय क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने की मुहिम को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान में करीब 2500 छात्र एवं छात्राओं ने पी.जी कालेज के गेटपर चल रहे अभियान में हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया। अभियान के तीसरे दिन कालेज में पढने वाले छात्रों ने बताया की आए दिन गोराबाजार रोड पर टोटो पलटने से लोग घायल हो रहे है। कालेज परिसर में पहुंचने से पहले ही धूल और मिट्टी से सारे कपड़े खराब हो जाते हैं। डस्ट के चलते आँखों में जलन की समस्या आम बात हो गई है।
मौके पर मौजूद छात्र नेता राजेश प्रजापति ने कहा की कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का, किसी को शहर के दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं है, ये लोग सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते है। जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
हस्ताक्षर अभियान के आयोजक विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने कहा की समय से कार्य ना पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्थाओं की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए तथा कार्य न करने पर कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 10000 हस्ताक्षर होने तक अभियान चलाते रहेंगे ।
मौके पर छात्रा सोनम, उपासना, रिचा, अंजलि, वेदिका,स्तुति ,वंदना,रजनी सहित सैकड़ों छात्रों ने हस्ताक्षर करके अपना विरोध दर्ज कराया।